Friday, June 20, 2025
HomeNewsमंदिर विरोधी अकबर और बाबर को मानने वाले-  धन सिंह रावत

मंदिर विरोधी अकबर और बाबर को मानने वाले-  धन सिंह रावत

पौड़ी, उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पौड़ी के राठ क्षेत्र में भैरव मंदिर निर्माण को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं, वे दरअसल अकबर और बाबर को मानने वाले हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

रावत ने अपने बयान में कहा, “जो अकबर और बाबर को मानने वाले कोई है क्या? वो चाहते हैं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए। इसलिए भाई बहनों एक भव्य मंदिर बनेगा।” उन्होंने आगे कहा कि पूजा पद्धति और स्थानीय लोगों के हक यथावत रहेंगे।

पर्यटन सर्किट और मंदिरों का सौंदर्यीकरण

मंत्री धन सिंह रावत ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी योजनाओं का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे एक पर्यटन सर्किट बना रहे हैं, जिसमें भूखाल कालिका मंदिर से लेकर बिसर मंदिर तक का क्षेत्र शामिल होगा। इसके अतिरिक्त, श्रृंग रस्सी मंदिर, तारा कुंड मंदिर, भरसार मंदिर और राहु मंदिर पैठाणी के सौंदर्यीकरण और विकास की भी योजना है।

भैरवनाथ मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय विरोध

आपको बता दें कि राठ क्षेत्र में भैरवनाथ मंदिर को एक ट्रस्ट के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है। हालांकि, कुछ स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। विपक्ष के नेता गणेश गोदियाल भी इस मामले में स्थानीय लोगों की बात सुनने के हिमायती रहे हैं। ऐसे में धन सिंह रावत का यह बयान, जिसमें उन्होंने विरोध करने वालों को अकबर और बाबर का मानने वाला करार दिया है, काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

RELATED ARTICLES