Thursday, June 19, 2025
HomeNewsबागवानी और स्वरोजगार की संभावनाओं को तलाशने टीला गांव में CDO गिरीश...

बागवानी और स्वरोजगार की संभावनाओं को तलाशने टीला गांव में CDO गिरीश गुणवंत

पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) गिरीश गुणवंत ने शनिवार को जनपद पौड़ी के दूरस्थ गांव टीला में अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कृषि, बागवानी, पारंपरिक खेती और स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

सीडीओ ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि टीला गांव की जलवायु सब्जी उत्पादन, जड़ी-बूटी की खेती और पॉलीहाउस के लिए बेहद अनुकूल है। उन्होंने ग्रामीणों को इन क्षेत्रों में काम करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही, उन्होंने समूह गठन के माध्यम से डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि घी और दूध जैसे उत्पादों को समूहों के जरिए निर्धारित मूल्य पर बाजार तक पहुंचाया जाएगा।

सीडीओ ने सेब उत्पादन की संभावनाओं पर भी जोर दिया और ग्रामीणों से इस दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों से स्वरोजगार के लिए उनके सुझाव भी मांगे और आश्वासन दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र ग्रामीण तक पहुंचाया जाएगा।

गिरीश गुणवंत ने कहा, “ग्रामीण विकास केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि लोगों की सक्रिय भागीदारी से संभव है। टीला जैसे दूरस्थ गांवों में अपार संभावनाएं हैं, बस जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की।” उन्होंने युवाओं से खेती को व्यवसायिक दृष्टिकोण से अपनाने, महिलाओं से स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनने और प्रत्येक परिवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया और गांव के सर्वांगीण विकास के प्रति आशा व्यक्त की।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) विवेक कुमार उपाध्याय, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान) कुलदीप बिष्ट, प्रभारी बीडीओ थलीसैंण कमल लाल आर्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES