Friday, November 14, 2025
HomeNewsदेहरादून के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे

देहरादून के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे

देहरादून: दीपावली का पर्व नजदीक आते ही राजधानी दून में आतिशबाजी के अवैध कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। नियमों के अनुसार, शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे पलटन बाजार, धामावाला, मन्नूगंज और मोतीबाजार में बिना लाइसेंस के कोई भी दुकानदार पटाखों की बिक्री नहीं कर सकता। वहीं, होलसेल व्यापारी भी इन बाजारों में न तो गोदाम खोल सकते हैं और न ही आतिशबाजी की सामग्री का डिस्प्ले कर सकते हैं। बावजूद इसके, नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

पलटन, मन्नूगंज और मोतीबाजार जैसे इलाकों में न केवल पटाखों की दुकानें खुली मिलीं, बल्कि दुकानों के बाहर आतिशबाजी की सामग्री सजाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा था। यह स्थिति सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

पड़ताल में सामने आया कि कई होलसेल व्यापारी तंग गलियों में अपने गोदाम चला रहे हैं। इन जगहों तक केवल भरोसेमंद लोगों को ही पहुंचने दिया जाता है। वहीं, रिटेल दुकानदार कम कीमत पर माल पाने के लिए इन अवैध गोदामों का रुख कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कई व्यापारी बिना किसी लाइसेंस के रिटेलरों को आतिशबाजी की सामग्री थोक में बेच रहे हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि जिन गलियों में ये गोदाम बनाए गए हैं, वहां अगर कोई हादसा हो जाए, तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंच सकती। ऐसे में यह लापरवाही किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।

जिला प्रशासन ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि बिना लाइसेंस आतिशबाजी की बिक्री करना और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में गोदाम बनाना पूरी तरह नियम विरुद्ध है।

एडीएम दून जयभारत सिंह ने कहा—
बगैर लाइसेंस के पटाखे बेचना नियम विरुद्ध है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित इलाकों में पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कहीं नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन के साथ-साथ पुलिस और अग्निशमन विभाग भी इस मामले में मिलकर कार्रवाई करेंगे ताकि दीपावली के अवसर पर किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES