Monday, January 6, 2025
HomeNewsनए साल के जश्न के लिए उत्तरकाशी के पर्यटन स्थलों में ...

नए साल के जश्न के लिए उत्तरकाशी के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का तांता लगा

NTI, उत्तरकाशी: साफ मौसम और चटख धूप के बीच उत्तरकाशी जिले के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है। ‘न्यू इयर डेस्टीनेशन‘ के रूप में प्रसिद्ध केदारकांठा, हर्षिल और दयारा जैसे मनोरम स्थल इन दिनों देशभर से आए पर्यटकों से गुलजार हैं।

पर्यटकों से खचाखच भरे पर्यटन स्थल

आज हर्षिल, दयारा और सांकरी क्षेत्र में तीन हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग पांच हजार से अधिक पर्यटकों के प्रवास की सूचना है। इस बीच स्थानीय होटल, ढाबा संचालक और पर्यटन व्यवसायी नए साल के जश्न के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं।

केदारकांठा और इसके आधार शिविर सांकरी-कोटगांव क्षेत्र में बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच पर्यटक साहसिक गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। दयारा बुग्याल क्षेत्र में गोई, भरनाला की कैम्पिंग साइट्स और रैथल व बार्सू जैसे गांवों में भी पर्यटकों की चहल-पहल है। वहीं, हर्षिल कस्बे में आकर्षक सजावट और खास आयोजन पर्यटकों को लुभा रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध

नए साल के अवसर पर पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। ये टीमें सेटेलाइट फोन, वॉकी-टॉकी, स्नोचेन और सर्चलाइट जैसे उपकरणों से लैस हैं।

सुचारू सड़क व्यवस्था

सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर मशीनरी और मजदूरों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हर्षिल क्षेत्र में स्नोकटर और ब्लोअर मशीन को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को आगंतुकों की सुविधा, सहायता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी है।

नए साल के इस उल्लासपूर्ण वातावरण में पर्यटकों के बीच सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखकर प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि हर कोई अपनी यात्रा का आनंद पूरी तरह से ले सके।

 

RELATED ARTICLES