Thursday, January 15, 2026
HomeNewsराहु मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल बनाने की कवायद तेज

राहु मंदिर को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल बनाने की कवायद तेज

पौड़ी: जनपद पौड़ी के पैठाणी स्थित प्राचीन राहु मंदिर अब विश्व पटल पर एक प्रमुख तीर्थाटन केंद्र के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है। मंदिर परिसर के संरक्षण, जीर्णोद्धार और आधुनिक विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस. भदौरिया ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रगति की गहन समीक्षा की।पैठाणी में बसा यह राहु मंदिर धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां राहु देव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की संकल्पना के अनुरूप जिला प्रशासन इस धरोहर को विश्वस्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र बनाने में जुटा है। मंदिर समिति का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है। मंदिर के समग्र विकास के लिए अभियंताओं की टीम ने कई चरणों में तकनीकी निरीक्षण और आकलन पूरा किया। सभी प्रक्रियाओं के बाद जिला स्तर से आवश्यक धनराशि स्वीकृत की गई और कार्य सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी पौड़ी श्रीमती स्वाति भदौरिया ने मंदिर परिसर का विस्तृत दौरा किया। उन्होंने पुजारियों से बातचीत कर उनकी आवासीय सुविधाओं, श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित धर्मशाला, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।विकास योजनाओं के तहत मंदिर में एक विशाल प्रांगण, आकर्षक परिक्रमा पथ का निर्माण किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, प्रसाधन गृह, शू रैक, बैठने की बेंच जैसी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। सड़क से मंदिर तक पहुंच मार्ग को चौड़ा एवं सुदृढ़ करने, मुख्य सड़क पर प्रवेश द्वार को पहाड़ी स्थापत्य शैली में भव्य बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियों को चौड़ा करने तथा उपयुक्त पार्किंग स्थल चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि विकास कार्यों के दौरान मंदिर का पौराणिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक स्वरूप पूरी तरह सुरक्षित रखा जाए। निर्माणाधीन घाट का भी निरीक्षण किया गया तथा राहु शिला तक रेलिंग लगाकर सुरक्षित प्लेटफॉर्म और पुल बनाने के आदेश दिए।
dm swati bhadauriya
मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह रावत ने विकास, सुंदरीकरण एवं सुविधा विस्तार कार्यों की सराहना की। ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई विनोद कुमार जोशी ने स्वीकृत नक्शे एवं योजना के अनुसार चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।यह परियोजना न केवल पैठाणी बल्कि पूरे गढ़वाल क्षेत्र के पर्यटन को नई ऊंचाई देगी। राहु मंदिर के विकास से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। प्रशासन का प्रयास है कि यह स्थल जल्द ही एक दिव्य एवं भव्य विश्वस्तरीय तीर्थ के रूप में स्थापित हो।
RELATED ARTICLES