नई दिल्ली। केरल के मुंदियापल्ली स्थित मलानकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च सेक्स स्कैंडल के आरोपी और चर्च के पादरी फादर अब्राहम वर्गीश ऊर्फ सोनी ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है। वर्गीश के वकील ने सोमवार को जब चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष अपनी अग्रिम जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की तो कोर्ट ने मंगलवार यानि 17 जुलाई को सुनवाई करने का आदेश दिया।
हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए निर्देश दिया था कि वे सरेंडर कर दें। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लगता है कि आरोपियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया। हाईकोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष का ये कहना कि अभियुक्तों के बाहर रहने पर साक्ष्यों और गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है।