NTI: देहरादून के राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक काले रंग की मर्सिडीज कार, जिसका पंजीकरण चंडीगढ़ से है, ने उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आते हुए तेज गति (लगभग 70-80 किमी/घंटा) से पैदल जा रहे चार मजदूरों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। चपेट में आने से सभी चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार ने पास में खड़ी एक स्कूटी को भी टक्कर मारी, जिससे दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतकों के शवों को मॉर्चरी भिजवाया और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया। अस्पताल के अनुसार, दोनों घायलों की हालत अब स्थिर है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी और चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि दुर्घटनाग्रस्त कार दिल्ली से खरीदी गई थी। इसके चलते देहरादून पुलिस की एक टीम रातोंरात दिल्ली और चंडीगढ़ रवाना हुई, जहां वाहन के मालिक से जुड़े सुराग जुटाए गए।
सहस्त्रधारा से बरामद हुआ वाहन
पुलिस की विशेष टीम ने सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से हादसे में शामिल मर्सिडीज कार को बरामद किया है। वाहन के मालिक की पहचान की जांच चल रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार करने और घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट करने के लिए सघन अभियान जारी है। शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का आरोप
आसपास के लोगों का कहना है कि कार मंदिर के पास अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई, जिससे मजदूरों का बचना मुश्किल हो गया। टक्कर का वेग इतना तेज था कि पीड़ित कई फीट दूर जा गिरे। पुलिस ने हादसे के कारणों और चालक की लापरवाही की दिशा में जांच तेज कर दी है।