देश में केंद्र और प्रदेश सरकार साथ मिलकर कोरोना के खात्मे में लगी हुई हैं। लोग भी इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और उनसे जैसा बन रहा है, वैसी मदद कर रहे हैं। सरकार भी लोगों से मदद कर रही है कि वह आगे आकर गरीब लोगों की सहायता करें, इसके साथ ही आर्थिक रूप से भी योगदान दें।
सरकार की इसी अपील को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिव्यांग और कुष्ठ रोगियों ने भीख में मिले पैसे भी प्रधानमंत्री केयर फंड में दान कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इन लोगों के पास 3100 रुपए की धनराशि थी, जो इन्होंने इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार को दान दे दी।
वाराणसी के संकट मोचन मंदिर के पास स्थित विश्वनाथ कुष्ठ आश्रम में रहने वाले 35 परिवारों के 50 वह है, जो सड़क किनारे मंदिर के सामने बैठकर भीख मांगते हैं और इन्हीं रुपयों से इनकी जिंदगी चलती है। ऐसे में लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए 50, 20 तो किसी ने 100 रुपए पीएम केयर फंड में दान कर दी। इनलोगों ने कुल मिलाकर 3100 रुपए पीएम केयर फंड में दान दिए।