मॉनसून शुरू होते ही उत्तराखंड में हादसों का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तरकाशी के गंगोरी नाल्ड मोटर मार्ग पर कुन्द्रा तोक पर एक स्विफ्ट कार हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में एक लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. रविवार को धुमाकोट में 48 लोगों की सड़क हादसे में मौत के बाद मंगलवार को पौड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और सात घायल हुए थे.
दुर्घटनाओं का सिलसिला आज भी जारी रहा और भटवाड़ी ब्लॉक के गंगोरी नाल्ड मोटर मोटर मार्ग पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है चालक कार सीख रहा था, जिसकी वजह से कार दुर्घटना हुई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मौके पर राजस्व विभाग, ITBP, SDRF की टीम ने 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कार में सवार सभी लोग भटवाड़ी ब्लॉक के गणेशपुर के रहने वाले थे. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मृतक और घायलों को खाई से निकाला. घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.