इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर टिहरी झील पर जीएमवीएन हट्स में टिहरी महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण लिया। इसके बाद वे मंत्रियों के साथ बैठक के लिए रवाना हो गए। इस खास बैठक की बड़ी बात ये है कि ये फ्लोटिंग मैरिना बोट में रखी गयी है। जिसे खास तौर से सजाया गया है। इस मौके पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। सीएम ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट की अहम बैठक को टिहरी झील में आयोजित करने की अभिनव पहल की है। कहा कि इस तरह की बैठक राज्य के विकास के लिए बहुआयामी तरीके से फायदेमंद साबित होगी। इस पहल के पीछे सरकार का स्पष्ट मकसद है, जनता द्वारा चुनी गई सरकार जनता के द्वार पर जाकर अपने फैसले ले।
टिहरी में कैबिनेट बैठक के माध्यम से न सिर्फ टिहरी के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन की संभावनाओं को दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि टिहरी के गौरवशाली इतिहास और उज्जवल भविष्य को दुनिया के सामने रखा जा रहा है।