उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय में 72 कोर्स को मान्यता न मिलने के बाद अब दाखिला संकट उत्पन्न हो गया है। डिग्री कॉलेजों में मेरिट से दाखिलों की जंग में 30 हजार से ज्यादा 12वीं पास युवा वंचित रह गए हैं। इनके लिए उत्तराखंड मुक्त विवि और इग्नू हर साल बड़ा सहारा बनता था। इस बार केवल इग्नू में ही मौका बचा है, जिसके लिए 16 अगस्त अंतिम तिथि है।
उत्तराखंड मुक्त विवि में हर साल करीब 30 हजार छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। विवि को यूजीसी से मान्यता न मिलने की वजह से इन सभी छात्रों के सामने दाखिलों का संकट पैदा हो गया है। हालांकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में दाखिलों की तिथि बढ़ गई है।