देहरादून: यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) के छिबरो, खोदरी और डाकपत्थर पावर हाउस में 98 करोड़ की खरीद समेत विभिन्न कार्यों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक भी पहुंची थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे. यूजेवीएनएल में हुई गड़बड़ी को लेकर बिठाई गई जांच पूरी हो गयी है. जांच रिपोर्ट अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने ऊर्जा सचिव राधिका झा को सौंप दी है.
हालांकि, अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने जो जांच रिपोर्ट ऊर्जा सचिव राधिका झा को सौंपी है, उसको गोपनीय रखा गया है. लेकिन मिली जानकारी अनुसार, जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है. साथ ही आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के लिए उच्चस्तरीय जांच की ओर इशारा किया गया है. इस मामले पर ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. जिसका अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.