गदरपुर: लॉकडाउन के बीच गदरपुर के अमृतनगर गांव में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब मजदूरों को राशन बांटा. लेकिन ग्रामीणों ने वो राशन भाजपा कार्यकर्ताओं को यह कहकर लौटा दिया कि गांव में करीब 500 परिवार हैं लेकिन, राशन सिर्फ 100 लोगों के हिसाब से दिया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा दिए जा रहे राशन किट दो तरीके से पैकिंग कराया गया है. जिसमें कुछ लोगों को अच्छा अनाज और भरपूर राशन मिल रहा है. तो वहीं एक राशन किट में मात्र डेढ़ किलो चावल और 3 किलो आटा आदि दिया जा रहा है. जबकि इतने लंबे लॉकडाउन में मात्र डेढ़ किलो चावल और 3 किलो आटे से लोग अपना पूरे परिवार का पेट कैसे भर पाएंगे? इससे अच्छा राशन किट को वापास ही कर दिया जाए.
ग्रामीणों ने ये भी कहा कि बाकी इलाकों में घर-घर राशन बांटा जा रहा है लेकिन, हमारे गांव में मात्र 100 परिवारों के लिए राशन आया है. ऐसे में 500 गरीब परिवारों का पेट कैसे भर पायेगा?
वहीं, पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के भाजपा कार्यकर्ता शेखर ने कहा कि मंत्री जी के यहां से जो भी सामान उपलब्ध हुआ था, वो सामान लोगों को बांटा गया है.