दून में बढ़ते अतिक्रमण और यातयात की समस्या को देखते हुए हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन को 4 हफ्तों में अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। जिसके तहत शहर में सभी जगहों पर इसे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी। लेकिन अवैध अतिक्रमण हटने के बाद सड़कों पर मलबा एकत्र हो रहा है, जो आवाजाही में रोड़ा बन रहा है। वहीं, वैसे भी एक ओर देहरादून में बारिश हो रही है। आलम यह है कि, शहर से अवैध अतिक्रमण हटाया तो जा रहा है, लेकिन उसका सौंदर्यीकरण नहीं हो पा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि, सौन्दर्यीकरण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय निवासियों के अतिक्रमण के नाम पर वैध तरीके से बने घरों पर भी बुलडोजर चलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो लिखित में उन्हें शिकायत दें, जिसपर कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि, दून में अतिक्रमण को हटाने का काम जोरों पर है। प्रशासन ने कार्रवाई करने के लिए कई टीमें बनाई हैं और चिह्नित जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ महाअभियान छेड़ा हुआ है। लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।
अतिक्रमण हटने के बाद सड़कों में गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा मलबा भी मार्गों के चारों तरफ बिखरा पड़ा है, जिसकी वजह से शहर की सुंदरता बिगड़ गई है।
सरकार को अतिक्रमण के साथ ही मलबा को भी हटाने की काम करवाना चाहिए, ताकि शहर में गंदगी न फैले। वहीं, दूसरी ओर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते शहर में कई जगहों पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।