देश की राजधानी दिल्ली में पानी के लिए किसी की जान भी जा सकती है ये शायद ही किसी ने सोचा हो लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ गुरुवार रात को। बीजेपी निगम पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई किशन भड़ाना को इलाक़े के पानी माफिया ने विवाद के बाद गोली मार दी। पुलिस ने इस वारदात में 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि आरोपी भी अस्पताल में है। मामला संगम विहार इलाक़े का है।
बताया जा रहा है कि संगम विहार के बी-ब्लॉक में पानी की पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिस दौरान गोलीबारी हुई और उसमें चितरंजन पार्क से बीजेपी पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई किशन भड़ाना घायल हो गए। उन्हें गभीर हालत में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार को मृत घोषित कर दिया गया।
इतना ही नहीं आरोपी बबली और उसके परिवार ने भड़ाना परिवार के सदस्यों पर पथराव भी किया जिसमें किशन भड़ाना के बेटे को भी चोट आई। मारपीट में हल्की चोट आरोपी बबली को भी लगी है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है और बबली के ठीक होते ही उसे भी हिरासत में लिया जाएगा।
लेकिन ज़रा सोचिए, ये हालत देश की राजधानी दिल्ली की है जहां कई इलाक़ों में जल संकट के चलते हालात बद से बदतर हैं और अब तो इस पानी की लड़ाई में खून भी पानी की तरह बहाया जा रहा है।