टिहरी: जनपद में तेज हवा चलने से टिहरी झील में एक हादसा हो गया. झील में अचानक तेज लहर आने के चलते एक नाव डूब गई. नाव को बचाने के लिए नाव स्वामियों में अफरा तफरी मच गई. बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन होने के चलते टिहरी झील में नाव का संचालन नहीं हो रहा है. वहीं आज शाम टिहरी झील व आसपास के इलाके में तेज हवा चलने से बोटों को नुकसान पहुंचा है. शाम को चली तेज लहरों के कारण कई बोटों में पानी भरने से नुकसान हो गया. कुछ बोट खुलकर झील में चली गई. वहीं तेज लहरों के कारण शाम को झील में एक नाव पलट गई.
नाव के डूबते ही अफरा-तफरी मच गई, कड़ी मशक्कत के बाद नाव को निकाला गया. दो बोट काफी दूर तक बहकर झील में चली गई. फिलहाल उन्हें भी सुरक्षित निकाल लिया गया है. बोट स्वामियों ने जिला प्रशासन से बोटों की सुरक्षा के लिए झील में जाने की अनुमति मांगी है. कहा है कि जिला प्रशासन उन्हें झील में जाने की अनुमति नहीं देता है तो जिला प्रशासन बोटों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले. दोहरे नुकसान के चलते बोट स्वामियों ने पैकेज की मांग भी की है. जिससे बेरोजगार हुए बोट स्वामियों को राहत मिल सके.