उत्तराखंड में प्रस्तावित पंचेश्वर बांध के निर्माण को लेकर रूपालीगाड़ तक बन रही टनकपुर टू जौलजीबी सड़क का निर्माण कार्य बंद हो गया है. आजादी के सात दशक बाद पहुंच रही सड़क से इंडो-नेपाल सीमा से लगे गांव के लोगों में जो खुशी थी, अब सड़क निर्माण बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क न होने की वजह से गांवों से पहले ही पलायन हो चुका है. सड़क निर्माण होने से कुछ उम्मीदे बंधी थी, लेकिन वो भी अब वो भी बन्द हो गई है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण की जद में आई ग्रामीणों की जमीन का उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
ग्रामीण सरकार से मुआवजा देने के साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि खेत से रूपाली गाड़ तक बन रही इस 22 किमी की सड़क इंडो-नेपाल के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. बीते आठ माह पहले ठेकेदार द्वारा मानकों पर काम न करने पर शासन स्तर पर सड़क निर्माण पर रोक लगी है. जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने ठेकेदार के कागजों की जांच कर उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है. जिसके चलते पिछले 8 माह से सड़क का काम पूरी तरह रुका है. वहीं शासन स्तर का मामला होने के चलते अधिकारी भी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.