पिथौरागढ़ में ऑलवेदर रोड में एक और हादसा हुआ है. मटेला के पास रोडवेज की बस पर बोल्डर (छोटी चट्टान) गिर गया. पिथौरागढ़ से लखनऊ जा रही इस बस में 33 यात्री सवार थे. बोल्डर गिरने से हुई दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एम्बुलेंस और पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पहुंची. फ़िलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है.
ऑल वेदर निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार थे. दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को पिथौरागढ़ ज़िला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सीएमएस डॉक्टर निर्मला पुनेठा ने बताया कि सभी विशेषज्ञ डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हैं. 10 घायलों में से चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सीएमएस ने कहा कि घायलों की सभी ज़रूरी जांचें की जा रही हैं. उसी के बाद हायर सेंटर भेजने पर विचार किया जाएगा.
ऑल वेदर निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के समय बस में 33 यात्री सवार थे. बस आज सुबह 10 बजे पिथौरागढ़ से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी.