बांदाः बांदा में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी युवक ने रिश्तों को ही तार तार कर दिया। युवक ने अपने ही पिता, मां और भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसमें मां ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं पिता और भाई गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है।
दरअसल मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के भिड़ौरा गांव का है, जहां आज विश्वनाथ नाम के युवक की पहले अपनी मां पूनम से घर के बाहर कहासुनी हुई, जिस पर आक्रोशित होकर युवक घर के अंदर गया और आग लगाने के उद्देश्य से पहले से ही घर में रखें पेट्रोल का एक डिब्बे में लेकर आया और मां के ऊपर डाल दिया उस दौरान मां ने शोर मचाया और किसी तरह भागकर वहां से अपनी जान बचाई।
वही शोर सुनने पर घर के बाहर आरोपी विश्वनाथ का पिता रामखेलावन ओर उसका भाई उदयप्रताप आए। जिस पर यह उनसे भी उलझ गया और फिर से घर के अंदर जाकर पेट्रोल लेकर इनकी ऊपर भी पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी जिससे दोनों गंभीर रुप से झुलस गए वही आनन-फानन में इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इनका इलाज चल रहा है । वहीं घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।