चीनी स्मार्टफोन निर्माता iVOOMi ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन iVOOMi i2 Lite को लॉन्च करने की घोषणा की। इस फोन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं और इसकी कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। ये फोन 4 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
iVOOMi i2 Lite पिछले साल मई में लॉन्च हुए बजट फोन i2 के जैसा ही है। इसमें ज्यादा कोई फर्क नहीं है। हालांकि इन दोनों फोन की रैम और स्टोरेज क्षमता में बहुत अधिक अंतर है। iVOOMi i2 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जबकि iVOOMi i2 Lite 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।