ऋषिकेश। यमकेश्वर के मोहनचट्टी में एसडीएम कमलेश मेहता की दबंगई का वीडियो सामने आया है। शराब के ठेके का विरोध कर रहे कमलेश मेहता वीडियो में धमकी देते हुए कह रहे हैं कि मैं देखता हूं, दुकान कैसे बंद करवाते हो। पूरी पीएसी फोर्स लगा दूंगा।
कमलेश मेहता यमकेश्वर के साथ-साथ लैंसडौन के भी एसडीएम हैं। एसडीएम कमलेश मेहता को अपनी मजिस्ट्रेट पावर का नशा इतना सिर चढ़कर बोल रहा है कि शराब की दुकान खुलवाने खुद मौके पर जा पहुंचे और विरोध कर रहे ग्रामीणों को धमकी तक दे डाली।
दरअसल, यमकेश्वर के मोहनचट्टी में शराब की दुकान खोलने का ग्रामीणों का कई दिनों से शांतिपूर्ण विरोध चल रहा है। ग्रामीणों को मनाने से जब बात न बनी तो कुर्सी की मद में चूर एसडीएम साहब ने अपना आपा खो दिया। एसडीएम कमलेश मेहता का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। शराब की दुकान खुलवाने के लिए अपने अधिकारियों को हिटलरशाही की खुली छूट देने वाले पौड़ी प्रशासन की जमकर आलोचना हो रही है।
वीडियो में एसडीएम कमलेश मेहता ग्रामीणों को विरोध करने पर धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एसडीएम और ग्रामीणों के बीच हुई बातचीत-
एसडीएम- नेतागिरी हो गयी तेरी… अब दूसरा मुद्दा पकड़, एक ही मुद्दा कब तक
ग्रामीण- सर जनता की मांग है।
एसडीएम- अरे चुप जनता की मांग (गुस्से से) तू नेता है यहां पर… जनता की मांग।
एसडीएम (शराब व्यवसायी से)- आज खुलेगी ये दुकान यहीं पर, कितना टाइम लगेगा तुझे दुकान खोलने में अभी लगाओ।
एसडीएम- (प्रधान से)- मैं तेरे को चुनौती दे रहा हूं सबके सामने, कि बंद करके दिखाओ, पूरी पीएसी लगा दूंगा यहां।
ग्रामीण महिला (डरते हुए)- भैया आपका ही राज है, आपके पास तो पावर है।