प्रतापगढ़. दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है. जब तक इसका इलाज उपलब्ध नहीं हो जाता, तब तक सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के साथ सरकारी निर्देशों और लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने की नई-नई तरकीबें निकाल रहे हैं. प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक शख्स ने अफवाह फैलाकर लोगों को घर से निकलने के लिए उकसा दिया.
शमशेरगंज कस्बे में फैलाई गई थी अफवाह
प्रतापगढ़ जिले में थाना जेठवारा पुलिस ने अफवाह फैलाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना जेठवारा के प्रभारी विनोद कुमार यादव को सूचना मिली कि शमशेरगंज कस्बे में राजेश कौशल ने अफवाह फैलाई है कि उसके घर के सामने स्थित मंदिर में शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है.