आगरा : नशे की दवाइयों की तस्करी करने वाले आगरा गैंग के सरगना जितेंद्र अरोड़ा उर्फ विक्की का काला चिट्ठा खोलने की पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. कल से कमला नगर स्थित गोदाम पर पंजाब पुलिस की छापेमार जारी है. जांच में नशे की दवाइयों का बड़ा जख़ीरा बरामद हुआ है. पंजाब पुलिस के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को विक्की अरोड़ा के घर से करीब नशे की 1.20 लाख टैबलेट मिली हैं. इनके अलावा बुखार-खांसी, दर्द निवारक और एंटीबायोटिक समेत दवाइयों का बड़ा जखीरा मिला ह. नौ दवाइयों के नमूने लिए गए हैं, इनमें चार नशे की हैं.
गोदाम से भारी मात्रा में सामान मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के चार जिलों से ड्रग विभाग की टीम को बुलाया गया. छापेमारी में कासगंज, हाथरस , फिरोजाबाद और आगरा के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल रहे. इस दौरान पुलिस को गोदाम से बिल, फर्म समेत अन्य कागजात भी मिले हैं. जिनकी जांच में पता चला कि प्रति दस टैबलेट की कीमत 35 रुपये से 165 रुपये थीं.
वहीं आगरा के औषधि निरीक्षक रामकुमार शर्मा के मुताबिक 25 जुलाई को पंजाब की बरनाला पुलिस अरोड़ा ब्रदर्स को गिरफ्तार कर ले गई थी लेकिन अब रिमांड पर लाई है. पंजाब में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी में करीब 10 लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.