देहरादून सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल के मुताबिक उनकी यूनियन ने हड़ताल का निर्णय लिया है। आज शहर में 270 सिटी बसों का संचालन ठप रहेगा। वहीं 794 विक्रम, 2600 ऑटो और 250 मैजिक के अलावा 150 से अधिक स्कूली बसों, वैन का भी संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। सिटी बसों, विक्रम, मैजिक और ऑटों संचालकों के हड़ताल पर जाने से शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सबसे अधिक दिक्कत उनको होगी, जो पूरी तरह लोकल ट्रांसपोर्ट पर निर्भर हैं।
ये हैं ट्रांसपोर्टरों की प्रमुख मांगें
- तृतीय पक्ष बीमा प्रीमियम निर्धारण में पारदर्शिता
- जीएसटी में छूट
- ट्रांसपोर्ट कारोबार पर टीडीएस समाप्त किया जाए।
- ई वे बिल से जुड़ी व्यावसायिक समस्याओं को देखते हुए नियमों में संशोधन हो।
- बसों और पर्यटक वाहनों को नेशनल परमिट देने की मांग लंबे समय से की जा रही है