देहरादून नगर निगम क्षेत्र में आने वाले भवनों पर जल्द ही भवन कर बढ़ने जा रहा है जिसके लिए पहले भी गठित कमेटी ने प्रस्ताव तैयार कर निगम को सौंपा था. देहरादून नगर निगम की अप्रैल माह में बोर्ड बैठक हुई थी जिसमें हाउस टैक्स बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था. इसके लिए पांच पार्षदों की कमेटी तैयार की गई थी. इस कमेटी ने शहर में 4 फीसदी से 8 फीसदी तक भवन कर बढ़ाने का प्रस्ताव निगम को सौंप दिया है.
दरअसल निगम एक्ट के तहत हर चार साल में भवन कर में समीक्षा होनी अनिवार्य है. देहरादून क्षेत्र में जुड़ने वाले नए गांव को सरकार द्वारा दी गई छूट के चलते ये क्षेत्र भवन कर के दायरे से बाहर होंगें. भवन कर बढ़ने से निगम को करीब एक करोड़ का सालाना राजस्व बढ़ने की उम्मीद है. इन प्रस्तावों पर दो अगस्त तक आपत्तियां दर्ज की जाएंगी.