देहरादून: कुछ दिन पहले ही कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. जिसके बाद अब यूपी पुलिस की नजर विकास दुबे के गुर्गों पर है. इसके अलावा यूपी पुलिस विकास दुबे को पनाह देने वालों पर भी शिकंजा कस रही है. आशंका जताई जा रही है विकास दुबे के सहयोगी बचने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों का सहयोग लेकर उत्तराखंड की ओर पनाह ले सकते हैं. जिसे लेकर उत्तराखंड की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
उत्तराखंड पुलिस लगातार कानपुर आईजी और यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सहित तमाम संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से इस मामले में सूचनाओं का आदान प्रदान कर बदमाशों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इस मामले में उत्तराखंड गढ़वाल रेंज आईजी अभिनव कुमार ने बताया कि विकास दुबे प्रकरण के बाद से ही लगातार उनकी कानपुर आईजी सहित यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से वांटेड बदमाशों को लेकर बात हो रही है. उन्होंने बताया अभी यूपी में संगीन अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, उसे देखते हुए उत्तराखंड में अगर पूर्वी उत्तर प्रदेश या पश्चिमी यूपी का कोई गिरोह पनाह लेता है तो इस पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उत्तराखंड में पनाह लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:आईजी
आईजी अभिनव कुमार ने साफतौर पर कहा कि वह खुद इस मामले को मॉनिटर करते हुए यूपी के आला अधिकारियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा ऐसे में उन्हें उम्मीद है अगर कोई भी अपराधी उत्तराखंड की ओर रुख करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.