हरिद्वार : हाईवे के एक संस्थागत अस्पताल के डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। युवती की याचिका पर कोर्ट ने ज्वालापुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह 26 जुलाई को इलाज कराने हरिद्वार आई थी। यहां हरिद्वार से बहादराबाद के बीच हाईवे पर स्थित एक अस्पताल में उसने इलाज कराया। युवती ने बताया कि उपचार के दौरान अस्पताल के एक डॉक्टर से उसकी नजदीकी बढ़ गई।
आरोप है कि डॉक्टर ने उससे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन बाद में शादी से इन्कार करने लगा। युवती ने पुलिस से भी शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
कोर्ट का आदेश कोतवाली पहुंचने पर आरोपी डॉक्टर अनीस भारती के खिलाफ झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसएसआइ जगमोहन रमोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अस्पताल में दुष्कर्म के आरोप का यह पहला मामला नहीं है। दो महीने पहले अस्पताल में भर्ती एक मरीज की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप माली पर लगा था। पुलिस माली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब नया मामला अस्पताल के डॉक्टर से जुड़ा है। राजस्थान से इलाज कराने युवती मीलों दूर इसी अस्पताल में क्यों पहुंची, यह भी जांच का विषय है।