नई दिल्ली, एएनआइ। कोरोना वायरस की वजह से देश में 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को निर्देश देने के लिए कहा गया है कि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान ग्राहकों को पूरी तरह से मुफ्त और असीमित कॉलिंग और डेटा उपयोग की सुविधा प्रदान करें।
अधिवक्ता मनोहर प्रताप द्वारा दायर याचिका में भारत सरकार से मुफ्त और असीमित कॉलिंग और डेटा उपयोग की सुविधा प्रदान करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंदेर सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था, जिसे अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति से फैलता है। इसलिए लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखेने की अपील की गई है।लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।