कराची. पाकिस्तान के कराची में बड़ा विमान हादसा हुआ है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के नजदीक हादसे का शिकार हुआ है। इस विमान ने पाकिस्तान के लाहौर से उड़ान भरी थी और कराची में उतरने से कुछ ही मिनटों पहले ये विमान एक इमारत से टकरा गया, जिस वजह से भयंक हादसा होगा।
हादसे के बाद विमान में आग लग गई और भयंकर लपटे निकलने लगीं। जिस फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया, इस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ PIA विमान A320 था, इस विमान में करीब 100 लोग सवार थे। विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
PIA के प्रवक्ता अब्दुल्ला हाफिज ने इस बात की पुष्टि की कि विमान में 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थ। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से कहा कि अभी हादसे को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हमारी क्रू टीम इमरजेंसी लैंडिंग को हैंडल करने के लिए ट्रेन की गई है। मेरी परिवारों के साथ संवेदनाएं हैं। हम इस हादसे को लेकर आपको सूचनाएं देते रहेंगे।