दिल्ली के जनकपुरी थाने के एसएचओ पर ड्यूटी के वक्त महिला साध्वी से मालिश कराने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर एसएचओ इंद्रपाल को लाइन अटैच किया गया था, लेकिन अब ये मामला मध्यप्रदेश भी पहुंच गया है.
दरअसल, महिला साध्वी नमिता आचार्य के साथ मध्यप्रदेश के आईएएस बीएम ओश्रा और आईपीएस धर्मेंद्र चौधरी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. मौजूदा समय में ओश्रा उज्जैन कमिश्नर हैं, जबकि विदिशा एसपी रहे धर्मेंद्र चौधरी भोपाल डीआईजी हैं. तस्वीरों में महिला साध्वी दोनों अफसरों के सिर पर आशीर्वाद देने की मुद्रा में हाथ फेरती दिख रही हैं. तस्वीरे सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने अधिकारी पर कार्रवाई भी की, लेकिन इस मामले में ओश्रा और चौधरी से बात करने और उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने मामले में कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया.
फोटो वायरल होने के बाद एसएचओ इंद्रपाल ने अपनी सफाई में कहा था कि वो काफी समय से तनाव में थे. इसलिए उन्हें उनके किसी परिचित ने ऐसा करने की सलाह दी थी, जिसके बाद ही वो उत्तम नगर में साध्वी के पास एनर्जी हीलिंग लेने गए थे.