मुनस्यारी : बीते बुधवार और गुरु वार को हुए हिमपात के बाद बिटलीधार से लेकर खलिया टाप तक का क्षेत्र स्नो स्कीइंग के मानक पूरे करने लगा है। स्कीइंग के शौकीन उत्साहित हैं परंतु पर्यटन विभाग द्वारा कार्यादेश जारी नहीं होने से मायूसी है। इस वर्ष हिमपात देरी से होने के कारण स्नो स्कीइंग नहीं हो पाई है। बीते दो दिनों के बीच भारी हिमपात हुआ है। थल-मुनस्यारी मार्ग से लगे बिटलीधार से लेकर खलिया टाप तक दो से चार फीट तक बर्फ है। स्नो स्कीइंग के लिए दो से ढाई फीट बर्फ की आवश्यकता होती है। स्कीइंग के लिए माहौल बनने से खिलाड़ी उत्साहित हैं। मुनस्यारी में इस समय एक दर्जन से अधिक युवा स्नो स्कीइंग के प्रशिक्षक हैं। उनके द्वारा स्कीईंग कराई जाती है। यह उनकी आजीविका का भी माध्यम है।
टेंडर केएमवीएन के नाम हो चुका है परंतु पर्यटन विभाग द्वारा अभी तक कार्यादेश जारी नहीं किए गए हैं। निगम विगत तीस साल से स्नो स्कीइंग करा रहा है। निगम इसके लिए तैयार है। पर्यटन विभाग कार्यादश जारी करे तो तत्काल निगम स्नो स्कीईग प्रारंभ कर देगा।
-दिनेश गुरु रानी, प्रबंधक साहसिक पर्यटन केएमवीएन