नीमराना: अलवर जिले के नीमराना कस्बे के विजय बाग इलाके से सोमवार सुबह एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया. वीडियो में एक पिता छत पर अपनी बेटी की पिटाई करता हुआ नजर आता है. लेकिन जैसे ही वह कुछ सेकंड बाद पीछे हटता है लड़की अचानक से उठती है और छत से कूदने के लिए दौड़ लगा देती है. छत पर मौजूद कोई भी शख्स जबतक कुछ समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और लड़की नीचे छलांग लगा चुकी होती है. फिलहाल लड़की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.
अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक नीमराना में किराए के मकान में रह रहे बिहार के रहने वाले एक परिवार की 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उसके पिता द्वारा बेरहमी से पीटा गया था. पिटाई के डर से नाबालिग छत से कूद गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की को इलाज के लिए औद्योगिक क्षेत्र के सचखंड अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन घंटे बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु अस्पताल पहुंचे और नाबालिग के इलाज से संबंधित जानकारी सचखंड अस्पताल के अधीक्षक एवं प्रमुख लेप्रोस्कोपी वरिष्ठ सर्जन डॉ गजराज यादव से ली.