हल्द्वानी: जंगलों में घास काटने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत जल्द ही घस्यारी योजना लाने वाले हैं. जिससे उन्हें घास काटने से मुक्ति मिलेगी. इसकी जानकारी उन्होंने हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में दी. इसके जरिए पशुपालन करने वाली महिलाओं को सस्ते में पशुचारा उपलब्ध होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अधिकाश महिलाएं पशुपालन से जुड़ी हुई हैं. पशुओं के लिए चारा लेने के महिलाएं जंगलों में जाती हैं. कई बार उन पर जंगली जानवर हमला करते हैं. इससे उनकी जान पर भी बन आती है. ऐसे में प्रदेश में महिलाओं को घास काटने से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार घस्यारी योजना शुरू होने जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश भर में 7,771 चयनित जगहों पर घास और साइलेज चारा कम दामों में उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अधिकारियों के साथ योजना बनाई जा रही है कि पूरे प्रदेश में एक घंटे के अंदर इतने पेड़ लगाए जाएं कि विश्व रिकॉर्ड बनाया जा सके. इसको लेकर मंथन चल रहा रहा है. बरसात के दौरान पौधरोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का काम किया जाएगा.