बेंगलुरु. इन्फोसिस की स्वतंत्र निदेशक किरण मजूमदार शॉ के फोर्टफोलियो मैनेजर ने उनके खाते से इन्फोसिस के 1600 शेयर बेच दिए। इस वजह से इन्फोसिस ने किरण पर 9.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। क्योंकि, शेयर बेचने के लिए कंपनी से क्लीयरेंस नहीं लिया गया था। इन्फोसिस ने इसे इनसाइडर ट्रेडिंग पॉलिसी का उल्लंघन माना है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
किरण को जुर्माने की रकम चैरिटी में देनी होगी
इन्फोसिस ने बताया कि 13 फरवरी को उसे किरण के ट्रेड का पता चला था। लेकिन, किरण को इसकी जानकारी नहीं थी। उनके पोर्टफोलियो मैनेजर ने शेयर बेचे थे।
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस लेने वाले निवेशक आमतौर पर हर रोज के सौदों पर नजर नहीं रखते। बल्कि, पोर्टफोलियो मैनेजर खुद फैसला लेते हैं। किरण के मामले में भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने खुद शेयर बेचने के लिए नहीं कहा था। ट्रेड होने के बाद भी उन्हें जानकारी नहीं थी। इन्फोसिस ने बताया कि किरण को जुर्माने की रकम किसी परोपकारी संस्था को देनी होगी।