देहरादून। अक्सर अपने निर्णयों पर यू-टर्न लेने वाली त्रिवेंद्र सरकार अब अपने एक और फैसले को पलटने जा रही है। राज्य सरकार तबादला एक्ट में कुछ बदलाव करने जा रही है। नए तबादला एक्ट से सरकार आबकारी और स्वास्थ्य विभाग को बाहर करने जा रही है।
बता दें कि गैरसैंण में हुए शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले दिन ही त्रिवेंद्र सरकार ने तबादला कानून पर पास कर दिया है। नए तबादला एक्ट के पास होने के बाद सरकार ने खुद कहा था कि नए तबादले में अब न मुख्यमंत्री की चलेगी न मंत्रियो की, लेकिन जल्दी ही इस एक्ट में सरकार को कंमियां दिखने लगी है और तबादल एक्ट में संशोधन करने जा रही है।
वहीं इस मामले पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने तबादला एक्ट पर सफाई देते हुए कहा कि जब कोई एक्ट बनता है तो उसमें कुछ तबदीलियां भी करनी पड़ती है और सरकार ने तो अभी ही एक्ट बनाया है। उसमें कुछ संशोधन भी करने हैं तो ये सरकार का अच्छा फैसला है। नये तबादला एक्ट फेल नहीं हुआ है।
वहीं सरकार के इस फैसले पर विपक्ष को भी घर बैठे हुए एक नया मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। तबादला एक्ट में आबकारी और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभागों को हटा दिया है। सरकार इसका जवाब दे।