बिहार के पश्चिमी चंपारण में लोगों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की है. गांव के मुस्लिमों के लिए हिन्दुओं ने चंदा इकठ्ठा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए मस्जिद बनवाई है. मामला बगहा के रतवल गांव का है. गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करने के लिए 2 किलोमीटर दूर के मस्जिद में जाना पड़ता था. इसलिए गांव के हिन्दू- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर पैसा इकठ्ठा कर मस्जिद का निर्माण किया.
इस मस्जिद के निर्माण के लिए साल 2012 में गांव के हिन्दू समुदाय के लोगों ने आधारशिला रखी थी. इस निर्माणाधीन मस्जिद निर्माण के लिए हिन्दुओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, पैसे भी दिये और मेहनत भी की. एकता की मिसाल पेश कर रहे इस गांव में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग देश को एक बड़ा संदेश दे रहे हैं. गांव के नरेन्द्र पाठक का कहना है कि दोनों समुदाय के लोग एक हैं. दोनों धर्मों का समान आदर है. हिन्दुओं को दर्द होता था जब मुसलमान नमाज अदा करने के लिए गांव से 2 किलोमीटर दूर जाते थे.