मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन की मानें तो सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में खासकर कुमाऊं क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ तेज अंधड़ और भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटों का अलर्ट जारी किया है। रविवार की बात करें तो राजधानी देहरादून में दिन के वक्त अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 25 जून को राज्य में कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा, 28 जून को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना भी जताई है। इसके अलावा अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
