इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि चार धाम यात्रा मार्ग सुचारु हैं। राज्य मौसम केंद्र के मुताबिक मौसम अगले 24 घंटे में भी राहत नहीं देने वाला है। जोशीमठ में देर रात से हल्की बारिश जारी है। मैदानी इलाकों की बात करें तो हरिद्वार में भी मौसम ने करवट बदली है। रात के बाद सुबह में भी बारिश चल रही है। राजधानी देहरादून में देर रात तेज बारिश हुई है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी बारिश बदस्तूर जारी है। पिथौरागढ़ में आसमान में काले बादल छा चुके हैं। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। उत्तरकाशी जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से 3 मवेशियों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि बड़कोट तहसील के धारी कलोगी गांव में आज तड़के साढ़े 4 बजे यह हादसा हुआ।
