भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 की कप्तान और अर्जुन अवार्डी हरमनप्रीत कौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी ज्वाइन करने के बाद उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री फेक होने की बात सामने आ रही है.
हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में 1 मार्च को डीएसपी के तौर पर शामिल किया गया था. वहीं अब पंजाब पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए शिक्षा के विवरण को सही नहीं पाया गया है. पुलिस के मुताबिक जब जालंधर पुलिस ने डिग्री को सत्यापन के लिए मेरठ यूनिवर्सिटी भेजा तो वहां उस डिग्री का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाया गया. पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी तथ्य आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को भेज दिए हैं. पुलिस ने गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि हरमनप्रीत की डिग्री वैध ना होने की वजह से वह डीएसपी के पद पर बनी नहीं रह सकतीं.
क्या है हरमनप्रीत के पिता का कहना?
इस मामले में हरमनप्रीत के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई मोगा से की है. हरमनप्रीत के पिता ने बताया कि इसके बाद उसकी इंडियन टीम में सेलेक्शन हो गई थी और उसने बाकी की पढ़ाई दिल्ली या मेरठ में की है. उन्होंने कहा की उनकी बात हरमन से भी हुई है और उसका कहना है कि उसकी डिग्री सही है. उन्होंने यह भी कहा की रेलवे ने भी उसको इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर नौकरी दी थी.