देश भर में कांग्रेस दलित उत्पीड़न के खिलाफ उपवास कर रही है, इसी क्रम में बुधवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ज्वालपुर के अम्बेडकर नगर स्थित रविदास मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंच कर उन्होंने दलित समाज के लोगों के साथ उपवास और कीर्तन किया. इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर दलितों के अधिकारों के लिए उपवास कर रही है, जबकि भाजपा राजनीति के लिए सिर्फ बकवास करती है.रावत के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोलते हुए धरना स्थल पहुंच जमकर नारेबाजी की.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि संविधान आरक्षण की गारंटी देता है, लेकिन देश में इस समय कुछ व्यवधान आ रहे हैं. जिससे कमजोर तबका परेशान है. इसे लेकर कांग्रेस संविधान के साथ खड़े होकर दलितों के लिए उपवास कर रही है. हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत के उपवास के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया और हरीश रावत वापस जाओ के जमकर नारे लगाए. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि रावत के पास और कोई काम नहीं रह गया है.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि 3 साल तक हरीश रावत मुख्यमंत्री रहे और केंद्रीय मंत्री रहे, लेकिन इन्होंने हरिद्वार और खास तौर पर ज्वालापुर के लिए कुछ नहीं किया. जब तक रावत जी धरने पर बैठे रहेंगे. हम भी धरने पर बैठे रहेंगे. भाजपा कहना है कि इन्हीं रावत जी ने ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर किया था आज वे सिर्फ नाटक कर रहे हैं. वहीं भाजपा के धरने को हरीश रावत ने बकवास करार दिया है.