इन दिनों हरीश रावत नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर जनसभाओं और रोड शो के जरिए वोटरों को बीच पहुंच रहे है. शुक्रवार को हरीश रावत ने गदरपुर में रोड शो किया था, लेकिन रोड शो पूरी तरह फ्लॉप रहा. क्योंकि कांग्रेसी नेता हरीश रावत के रोड शो में भीड़ जुटाने में नाकाम रहे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कुछ जगहों पर रुककर जनता को संबोधित भी किया.
इस दौरान हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने सूबे की जनता से किया वादा पूरा नहीं किया है. हरदा ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार बनने पर पीएम मोदी ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास का वादा किया था, लेकिन सूबे में विकास कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. मोदी राज में आम जनता परेशान है और किसान आत्महत्या को मजबूर है.
वहीं, हरीश रावत ने जनता के वादा किया है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही 30 दिनों के भीतर किसानों के ऋण माफ किये जायेंगे.