अपने बयानों से विवादों में रहने वाले प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश में चल रहे हरेला पखवाड़े के वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक और ऐसा बयान दिया है जिसे पचाना लोगों के लिए आसान नहीं लग रहा. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद हरक सिंह रावत ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा कि पेड़ काटना नुकसानदायक नहीं है.
वन मंत्री ने कहा कि पेड़ जब बहुत पुराने हो जाते हैं तो उनकी पानी संचय की शक्ति बहुत कम हो जाती है, आक्सीजन देने की क्षमता कम हो जाती है इसलिए उन्हें काटकर नए पेड़ लगाया जाना ज़्यादा सही है. हरक सिंह रावत ने तो ऑल वेदर रोड के लिए पेड़ों की कटाई को भी सही बताया उन्होंने कहा कि इससे नुकसान तो तब होगा जब इन कटने वाले पेड़ों की भरपाई में पेड़ नहीं लगेंगे. लेकिन दरअसल मुद्दा यही है क्योंकि अभी तक यह साफ़ नहीं है कि ऑल वेदर रोड के लिए कटने वाले 70,000 से ज़्यादा पेड़ों की भरपाई के लिए लगने वाले पौधे उत्तराखंड में लगेंगे भी या नहीं.