अल्मोड़ा: क्षेत्र में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद के पेटशाल क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. महिला का शव जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. इससे ग्रामीणों में आक्रोश के साथ दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में ढाई साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था.
अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि पेटशाल क्षेत्र के उडल गांव में विगत दिनों एक ढाई साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. वहीं, इसी क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को गुलदार ने फिर से निवाला बनाया है. उन्होंने कहा कि गुलदार को यहां आदमखोर घोषित किया गया है. वहीं, गुलदार को मारने के लिए बिजनौर से शिकारी बुलाये गए हैं.