हल्द्वानी। मानसून सत्र के लिए कुमाऊं की सभी नदियों से खनन चुगान बंद कर दिया गया हैl ऐसे में अवैध खनन करने वाला माफिया सक्रिय हो चुका हैl पुलिस को भी लगातार शिकायत मिल रही है कि खनन माफिया नदी और इसके आसपास के इलाकों में अपने पैर जमा चुके हैं। इसपर गंभीरता दिखाते हुए विभाग ने सख्त कदम उठाया है।
मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ, पराग मधुकर धकाते ने बताया कि गौला नदी, कोसी नदी, नंधौर नदी सहित कुमाऊं के सभी नदियों में खनन बंद कर दिया गया हैl बावजूद इसके शिकायत मिल रही है कि माफिया नदियों से खनन कर रहे हैं। अब इसको रोकने के लिए नदियों तक पहुंचने वाले सारे रास्तों पर गड्ढे खोद दिए हैं ताकि वाहन नदियों तक पहुंच ही ना पाये।
इसके अलावा अवैध खनन को रोकने के लिए कई टीम भी गठित की गई हैl साथ ही खनन माफिया को रोकने के लिए वन विभाग ने पुलिस प्रशासन को भी सहयोग करने को कहा है। बता दें कि 6 जून को नैनीताल के लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने बीते दिनों ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। प्रशासन ने खनन के अवैध भंडारण पर स्टोन क्रशर संचालकों पर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया था।
गौरतलब है कि मानसून सत्र को देखते हुए नदी से खनन बंद है। ऐसे में खनन माफिया लगातार अवैध खनन कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। 7 जून को भी वन विभाग के गश्ती दल ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को मौके पर सीज किया था।