गरुड़। कुमाऊ के पहाड़ी जिलों की पहली शोध लैब का गरुड़ में शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़ में अटल टिकेरिंग लैब का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह लैब बच्चों में शोध की प्रवृत्ति बढ़ाने में मददगार साबित होगी। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा अधिकृत और मेक इन इंडिया के तहत संचालित लैब के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अभिभावकों से कहा कि आज बालिकाओं को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।उन्होंने बच्चों से कहा कि वे एक निर्धारित लक्ष्य बनाए और उसके अनुरुप कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति में मजबूत इच्छा शक्ति हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। लैब के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबन्धक जावेद सिद्दकी ने कहा कि इस लैब में जनपद के सभी स्कूलों के बच्चे आकर अपना शोध कार्य कर सकते हैं।
विद्यालय के तकनीकी प्रबन्धक मुरसिल सिद्दकी ने कहा कि यह लैब कुमाऊ के पहाड़ी जिलों बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चम्पावत की पहली लैब है, जिसमें इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह लैब सरकारी स्कूलों के बच्चों के प्रयोगात्मक कार्य को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने कहा कि यह प्रयोगशाला बच्चों की कल्पना को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल के इस प्रकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह लैब बच्चों में सृजनात्मकता बढ़ाएगी और उनमें वैज्ञानिकता का संचार करेगी। इस मौके पर अतिथियों ने लैब का अवलोकन किया और लैब के उपकरणों की आवश्यक जानकारी ली।
इस दौरान बागेश्वर के उप जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, विद्यालय की प्रधानाचार्या रजिया सिद्दकी, प्रबन्धक जावेद सिद्दकी, जिला पंचायत सदस्या पुष्पा कोरंगा, जनार्दन लोहुमी, डीके जोशी, डॉ जुनैद सिद्दकी, के रहमान, डीके जोशी, केवलानन्द जोशी, मुर्शिल सिद्दकी, नईम खान आदि मौजूद थे।