छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में दो माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. पुलिस का दावा है कि सरेंडर करने वाले माओवादी हेलीकॉप्टर को निशाना बनाते थे. इसमें एक महिला माओवादी भी शामिल है. महिला माओवादी पर अलग-अलग माओवाद हिंसा में सुरक्षा बलों के 29 जवानों की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकाप्टर को निशाना बनाने वाले माओवादी संगठन मिलिट्री दलम के महिला माओवादी मंजुला व सुंदर कोर्राम ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है. दोनों माओवादियों पर 8-8 लाख रुपए के इनाम घोषित थे.
पुलिस के मुताबिक समर्पित महिला माओवादी मंजुला तिमेलवाड़ा में हेलीकॉप्टर को निशाना बनाने, ताड़मेटला में 12 जवानों की हत्या एवं हथियार लूटने, पदागुण्डेय में 5 जवानों की हत्या, भट्टी गुण्डा में 12 जवानों की हत्या कर हथियार लूटने की घटना में शामिल थी. सुंदर कोर्राम भी कई पुलिस जवानों की हत्या में शामिल था.