सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक (facebook) पर डेटिंग से जुड़ा नया फीचर जल्द ही शुरू होने वाला है. कंपनी यह पहल ऐसे समय में कर रही है जबकि यूजर्स से जुड़ी जानकारी लीक होने को लेकर फेसबुक की काफी आलोचना हुई है. फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक कार्यक्रम में नए डेटिंग फीचर के बारे में जानकारी दी. जुकरबर्ग ने बताया कि यह फीचर लोगों को लंबे समय का साथी ढूंढने में मदद करेगा.
बिल्कुल फ्री होगी फेसबुक की नई सर्विस
कंपनी की यह नई सेवा बिल्कुल फ्री होगी. नए फीचर में यूजर्स एक अलग ‘डेटिंग’ प्रोफाइल बना सकेंगे जो कि उनके नेटवर्क दोस्तों को नहीं दिखेगी. फेसबुक लोगों की रुचि व पसंद आदि के आधार पर डेटिंग के इच्छुक अन्य लोगों के सुझाव उन्हें भेजेगी. जुकरबर्ग ने कहा कि यह फीचर यूजर्स के डाटा की सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
फिर से लीक हो सकता है डाटा
इससे पहले भी फेसबुक की तरफ से अपने निवेशकों और यूजर्स को आगाह किया गया है. सोशल मीडिया वेबसाइट की तरफ से यूजर्स को जानकारी दी गई कि निकट भविष्य में डाटा लीक जैसी और घटनाएं सामने आ सकती हैं. सोशल मीडिया वेबसाइट की तरफ से कहा गया कि इसके लिए यूजर्स को पहले से तैयार रहना होगा. फेसबुक की तरफ से यह जानकारी अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन की रिपोर्ट में दी है. चेतावनी जारी करते हुए फेसबुक ने कहा है कि ऐसी घटनाएं सामने आने पर साइट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
पिछले दिनों डाटा लीक को लेकर फेसबुक विवादों में रहा है. 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के डाटा में क्रैंबिज एनालिटिका की सेंधमारी के बाद फेसबुक डाटा की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति या नियम नहीं बना पाई है. इस पर जुकरबर्ग का कहना है कि डाटा का गलत इस्तेमाल होने पर फेसबुक यूजर्स का भरोसा कम हो सकता है और इससे ब्रैंड इमेज पर असर पड़ सकता है.