कोरोना वायरस के संकट के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों की धरपकड़ के मामले सामने आ रहे हैं. अब दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा है.
दिल्ली पुलिस ने बीती रात नरेला इलाके में जेके फार्म हाउस वाली गली में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के नाम पंकज डबास और अजीत मोटा है. मुठभेड़ के दौरान अजीत नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलीं. आखिरकार पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस को इन दोनों की लंबे समय से तलाश थी. दोनों बदमाश लूट की कई वारदातों, एक्सटॉर्शन और दो हत्याओं के मामले में शामिल थे.
दरअसल, बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि दोनों बदमाश देर रात नरेला इलाके में पहुंचेंगे. नरेला के जेके फार्म हाउस के पास पुलिस पहले से ही घात लगाकर तैनात थी. इसके बाद जैसे ही इन दोनों को आते हुए देखा तो पुलिस ने इन्हें रुकने के लिए कहा.
पूछताछ कर रही पुलिस