पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.शाम 4.36 पर मुनस्यारी में भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ.अभी जानमाल का नुकसान की खबर नहीं है.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 दर्ज की गई है.डीडीहाट के करीब बताया जा रहा है भूकंप का केंद्र.अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार, थाना नाचनी, डीडीहाट अस्कोट, थल, पांगला, जौलजीबी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं.
