भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आतंकियों का नापाक प्लान सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आतंकी संगठन दिल्ली में बड़ा हमला कर सकते हैं. अलर्ट में साफ बताया गया है कि पाकिस्तान में छुपे टेरर ग्रुप अब जम्मू- कश्मीर के अलावा हाई वैल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं.
सुरक्षा एजेंसियों ने जैश के गिरफ्तार आतंकियों और कुछ दूसरे पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ये अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट में कहा है कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो, दक्षिणपंथी नेता और एक्टिविस्ट आतंकियों के निशाने पर हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्मी और पुलिस के वो रिटायर्ड अफसर जिन्होंने आतंकवाद या फिर खालिस्तान मूवमेंट के दौरान आतंकियों की धर-पकड़ की थी वो भी टेरर हिट लिस्ट पर हैं.
अलर्ट में सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश दिए गए है कि पुराने आतंकी केसों में शामिल जैश, लश्कर, इंडियन मुजाहिद्दीन, सिमी के पकड़े गए आतंकियों पर भी निगरानी रखी जाए.
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए अलर्ट का सबसे अहम वो हिस्सा है जिसमें बताया गया है कि आतंकी दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को हिट कर सकते हैं. जो स्थान आतंकियों के हिट लिस्ट पर हैं वो हैं इंडिया गेट, सेना भवन, प्रेसीडेंट हाउस, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट.
आतंकियों की मैली निगाह दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स सिनेमा हॉल, डिफेंस कॉलेज, अक्षरधाम मंदिर, और MEA ऑफिस पर भी है. यहां तक की दिल्ली मेट्रो भी आतंकी संगठनों के निशाने पर है.
अलर्ट में आगाह किया गया है कि राजधानी के चाणक्यपुरी में स्थित विदेशी दूतावासों जैसे इजरायल, यूएस और यूके पर आतंकी हमला करने की फिराक में हैं.